Sunday, 14 November 2021

Lori : सो जा मेरे बाल गोपाल

सो जा मेरे बाल गोपाल 

सो जा मेरे बाल गोपाल 

माँ भारती गुनगुनाती है 

हिंद हवा पालना झूलाती है

धरती माँ सीने से लगा सुलाती है

नींद से जग कर

करना भगत सा कमाल

सो जा मेरे बाल गोपाल

सो जा मेरे बाल गोपाल

मधुर सपनों में खो जा

गंगा जमुना की लहरों पर हो कर सवार

बनना निडर बहादुर लाल

सो जा मेरे बाल गोपाल

सो जा मेरे बाल गोपाल

ऋषियो मुनियो की वाणी

सुनना रामायण श्रावण की कहानी

पटेल सुभाषचंद्र सी हो जवानी

और अटल रहे तू हर हाल

सो जा मेरे बाल गोपाल

सो जा मेरे बाल गोपाल


No comments:

Post a Comment