Tuesday 23 July 2013

जिंदगी की धुप ने रंग खिला दिया

जिंदगी की धुप ने रंग खिला दिया 
जो मिल नहीं सकता मोड पर उससे मिला दिया 
वफ़ा तो बहुत की कुछ मुकाम न मिला 
थोड़ी सी बेवफाई की तो देखो इल्जामो का सिलसला लगा दिया

I am not agree with राहत इंदौरी below lines :

I am not agree with राहत इंदौरी below lines : 

सच बात कौन है.... जो सरे आम कह सके......
मैं कह रहा हूं.... मुझ को सज़ा देनी चाहिए....... 
सौदा यहीं पे होता है हिंदुस्तान का......
संसद भवन में आग लगा देनी चाहिए.....
राहत इंदौरी ........

Please tell me ?

प्रजा तंत्र के गर्भ (संसद भवन ) का क्या कसूर ।
सौदा यहीं पे होता है हिंदुस्तान का ये बात है सच जरूर ।।
इन व्या पारियो के रहनुमा है हम ही ।
गॊर से जरा सोचना मेरे हजूर ।।
......

अहिस्ते अहिस्ते

अहिस्ते अहिस्ते 
ख़तम हो रहे है कुछ रिश्ते
कुछ महसूस किये जा सकते है
कुछ नहीं है दिखते
अहिस्ते अहिस्ते

तुम मेरे बारे में कोई राय न कायम करना

तुम मेरे बारे में कोई राय न कायम करना 
मेरा वक्त बदलेगा, तुम्हारी राय बदल जायेगी

इल्ज़ाम चाहे जो लगालो ,हम सच कहने के आदी हैं ,

इल्ज़ाम चाहे जो लगालो ,हम सच कहने के आदी हैं ,
 सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं |
बगावत मेरी फिदरत नहीं है 
वक्त ने बागी बना दिया 
सीधी सीधी जिंदगी जी रहा था 
वक्त के हालातो ने हमे जगा दिया

मैं ने अपने आप को टुकडो मैं बाट दिया है |

मैं ने अपने आप को टुकडो मैं बाट दिया है |
हर टुकडे से अलग अलग लॊग खेल रहे है ||
हर टुकड़ा अपने आप मैं खुश है |
और मैं सुब टुकडो को मिला कर खुश हु ||

जिन से उम्मीद थी की हमारे जखंम पर मलहम लगायेगे

जिन से उम्मीद थी की हमारे जखंम पर मलहम लगायेगे 
क्या पता था हमको ओ ही पीठ मे खंजर मार कर चले जायेगे

वो हमको सुलाना नहीं चाहते

वो हमको सुलाना नहीं चाहते 
हम उनको रुलाना नहीं चाहते
वो हमारे पास आना नहीं चाहते
और हम दूर जाना नहीं चाहते
मानस पटल से निसा हमारे मिटाना नहीं चाहते
जखम बहुत है पर हम भी दिखाना नहीं चाहते
वो हमको सुलाना नहीं चाहते 
हम उनको रुलाना नहीं चाहते

मेरी तरफ एक कदम बढोगे मै सॊ कदम बढ़ाउँगा |

मेरी तरफ एक कदम बढोगे मै सॊ कदम बढ़ाउँगा |
अगर तुम एक कदम पीछे जाओगे मै सॊ कदम पीछे चला जाउगा ||

यादगार बन कर रह जाती है बहुत सी शामे

यादगार बन कर रह जाती है बहुत सी शामे
आज खामोसी तोड़ दिजीये 
ताकि आने वाले मोड पर आप हमे और हम आप को पहचाने